दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,उत्तर प्रदेश

Empowerment of Persons with Disabilities Department, UP

दिव्यांगजन को शिक्षा प्रदान करने हेतु विभाग द्वारा विशेष विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है:-

  • दिव्यांग विद्यार्थियों के विद्यालयवार आवासीय/अनावासीय सीट की उपलब्धता का विवरण नीचे दिए गए हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सम्बंधित विद्यालय के सामने वाले Apply Now बटन पर क्लिक करे।
संकेत (राजकीय मूक बधिर विद्यालय) लखनऊ,आगरा ,बरेली, फर्रूखाबाद, गोरखपुर:

विभाग के अन्तर्गत कुल 05 संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय जनपद गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली तथा फर्रूखाबाद में संचालित है। इनमें से जनपद-बरेली, फर्रूखाबाद तथा लखनऊ में संचालित विद्यालय जूनियर हाईस्कूल स्तर के है तथा जनपद- आगरा व गोरखपुर में संचालित विद्यालय हाईस्कूल स्तर तक के है। इन विद्यालयों में मूकबधिर छात्र/छात्राओं को श्रवण बाधित यंत्र की सहायता से निःशुल्क शिक्षा के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय विद्यालय में गठित छात्र क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। अनावासीय छात्र/छात्राओं को घर से विद्यालय तक आने जाने हेतु निःशुल्क बस/जीप सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 01-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, मोहानरोड, लखनऊ (जू.हा.) श्री हरिशंकर 9453314175 100 0 100 Apply Now
2 02-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, हुमायूंपुर उत्तरी , गोरखपुर ( हाईस्कूल ) श्रीमती नीलम कुरील 9411469391 0 100 100 Apply Now
3 03-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, नावेल्टी चौराहा, बरेली (जू ० हा ०) श्री बलवन्त सिंह 9411471376 120 220 340 Apply Now
4 04-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, विजय नगर कालोनी, आगरा श्रीमती ममता सिंह 9411963810 50 100 150 Apply Now
5 05-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, जगत नारायण रोड , फर्रुखाबाद (जू ० हा ०) श्री बलवन्त सिंह 9411471376 60 40 100 Apply Now
प्रयास (शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का लिये राजकीय विद्यालय) लखनऊ, प्रतापगढ-

विभाग के अन्तर्गत कुल 02 प्रयास राजकीय शारीरिक रूप से अक्षम बालकों के विद्यालय जनपद- लखनऊ तथा प्रतापगढ़ में संचालित है। इन विद्यालयों में शारीरिक रूप से अक्षम बालकों को हाईस्कूल स्तर की शिक्षा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय विद्यालय में गठित छात्र क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 06-प्रयास शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का राजकीय विद्यालय, मोहन रोड , लखनऊ ( हाईस्कूल ) श्री बृजेश चौधरी 9415470352 50 0 50 Apply Now
2 07-प्रयास शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का राजकीय विद्यालय, भगवाचुंगी , प्रतापगंढ़ ( हाईस्कूल ) श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता 9305127300 50 0 50 Apply Now
ममता (मानसिक रूप से चुनौतीग्रस्त बालकों/बालिकाओं का राजकीय विद्यालय) लखनऊ तथा प्रयागराज

विभाग के अन्तर्गत कुल 02 ममता राजकीय मानसिक रूप से चुनौतीग्रस्त/ अविकसित बालक/बालिकाओं का विद्यालय जनपद- लखनऊ तथा प्रयागराज में संचालित है। इसके अतिरिक्त जनपद-बाराबंकी में भी 01 विद्यालय उपलब्ध है। परन्तु यह विद्यालय संचालन अवस्था में नहीं है। इन विद्यालयों में बालक/बालिकाओं को मनोवैज्ञानिक पद्धति से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में संवासियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने की दृष्टि से व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 08-ममता मानसिक रूप से अविकसित बालिका राजकीय विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ श्रीमती कृष्णावती पाल 8182003151 50 0 50 Apply Now
2 09-ममता मानसिक रूप से चुनौतीग्रस्त बालकों का राजकीय विद्यालय, कौड़ीहार, प्रयागराज श्री वी० पी० द्विवेदी 9452724808 50 0 50 Apply Now
स्पर्श (बालक /बालिकाओं के लिये राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय) लखनऊ, गोरखपुर, बाँदा, सहारनपुर, मेरठ

विभाग के अन्तर्गत कुल 07 स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय जनपद सहारनपुर, बाॅदा, गोरखपुर, लखनऊ, तथा मेरठ में संचालित है। इनमें से जनपद- सहारनपुर में संचालित विद्यालय हाईस्कूल स्तर का तथा अन्य समस्त जनपदों में संचालित विद्यालय इण्टरमीडिएट स्तर तक के है। इन विद्यालयों में दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं को ब्रेल पद्धति के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय विद्यालय में गठित छात्र क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। अनावासीय छात्र/छात्राओं को घर से विद्यालय तक आने जाने हेतु निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 10-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, मोहान रोड, लखनऊ श्री ओकार नाथ शुक्ला 9415969588 200 25 225 Apply Now
2 11-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज, मोहान रोड, लखनऊ श्रीमती संतोष कुमारी गुप्ता 9415190118 100 25 125 Apply Now
3 12-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, लालडिग्गी , गोरखपुर श्री लक्ष्मी शंकर जायसवाल 9415693020 200 25 225 Apply Now
4 13-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज, नार्मल कैम्पस, गोरखपुर श्री राज कुमार गुप्ता 7007241867 100 25 125 Apply Now
5 14-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, महोखर, बाँदा श्री हरिशचन्द्र शुक्ला 8423034905 100 25 125 Apply Now
6 15-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय, हाईस्कूल, रामपुर मनिहारन सहारनपुर श्रीमती स्वाती जयसवाल 8077203327 75 25 100 Apply Now
7 16-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, परतापुर, मेरठ श्री दीवान गौहर खां 8791353899 100 25 125 Apply Now
बचपन डे केयर

सर्व शिक्षा अभियान से प्राप्त करायी गयी धनराशि से जनपद लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी (प्रत्येक 60 बच्चों की क्षमता) आगरा, सहारनपुर, झाँसी, बरेली, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, मिर्जापुर, बस्ती, आजमगढ़, कानपुर नगर, अयोध्या, गोण्डा तथा गोरखपुर (प्रत्येक 30 बच्चों हेतु) में बचपन डे केयर सेन्टर संचालित किये गये थे। वर्ष 2008-09 तक इन केन्द्रों का संचालन सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत किया गया था, तदोपरान्त वर्ष 2009-10 से दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उक्त योजना को विभागीय बजट से संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया। बचपन डे केयर सेन्टर में मानदेय पर समन्वयक तथा विशेष अध्यापकों की व्यवस्था हैं तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक सेन्टर पर 1-1 फिजियोथिरेपिस्ट, साइकोकाउन्सलर, स्पीच ट्रेनर/विशेषज्ञों की सेवायें प्रति विजिट के आधार पर तथा अटेन्डेन्ट, आया, सफाई कर्मी, चैकीदार की सेवायें मानदेय के आधार पर ली जा रही हैं। इन सेन्टर्स में 03 से 07 वर्ष तक के विकलांग बच्चों को शिक्षण/प्रशिक्षण के साथ-साथ अवागमन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करते हुये सामान्य विद्यालयों में शिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता है।

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता समन्वयक/प्रभारी समन्वयक का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 17-बचपन डे केयर सेंटर, लखनऊ श्रीमती विजय लक्ष्मी 9452227755 0 60 60 Apply Now
2 18-बचपन डे केयर सेंटर, प्रयागराज श्री चंद्र भान द्विवेदी 9452854868 0 60 60 Apply Now
3 19-बचपन डे केयर सेंटर, वाराणसी श्री रमेश सिंह 9455242521 0 60 60 Apply Now
4 20-बचपन डे केयर सेंटर, झांसी श्रीमती रश्मि गुप्ता 8318742924 0 30 30 Apply Now
5 21-बचपन डे केयर सेंटर, बरेली श्री श्रवण कुमार गुप्ता 9358422451 0 30 30 Apply Now
6 22-बचपन डे केयर सेंटर, विजय नगर कालोनी, आगरा श्री दिलीप कुमार यादव 9456296030 0 30 30 Apply Now
7 23-बचपन डे केयर सेंटर, सहारनपुर श्री कुमार राजेश 9058129078 0 30 30 Apply Now
8 24-बचपन डे केयर सेंटर, गौतमबुद्धनगर श्रीमती सीमा पांडे 8010772312 0 30 30 Apply Now
9 25-बचपन डे केयर सेंटर, अलीगढ़ श्रीमती प्रीती अग्रवाल 7017041590 0 60 60 Apply Now
10 26-बचपन डे केयर सेंटर, चित्रकूट श्री विष्णु दत्त बादल 7905699104 0 60 60 Apply Now
11 27-बचपन डे केयर सेंटर, मुरादाबाद श्री गुर्जन्ट सिंह 9458721468 0 60 60 Apply Now
12 28-बचपन डे केयर सेंटर, मिर्जापुर श्री रामफर शर्मा 8604474202 0 60 60 Apply Now
13 29-बचपन डे केयर सेंटर, बस्ती श्री अनूप कुमार पाण्डेय 7355522029 0 60 60 Apply Now
14 30-बचपन डे केयर सेंटर, आजमगढ़ श्री सुभाष चंद 7388138384 0 60 60 Apply Now
15 31-बचपन डे केयर सेंटर, कानपुर नगर श्री मृदुल रावत 9140266128 0 60 60 Apply Now
16 32-बचपन डे केयर सेंटर, अयोध्या श्री विनोद कुमार 8865843746 0 60 60 Apply Now
17 33-बचपन डे केयर सेंटर, गोंडा श्री धर्मपाल सिंह 6390381032 0 60 60 Apply Now
18 34-बचपन डे केयर सेंटर, गोरखपुर श्री प्रमोद कुमार शुक्ल 9307101901 0 60 60 Apply Now