दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,उत्तर प्रदेश

Empowerment of Persons with Disabilities Department, UP

ममता स्कूल

"मानसिक रूप से विकलांग लड़कों/लड़कियों के लिए राजकीय विद्यालय"

विभाग के अन्तर्गत कुल 02 ममता राजकीय मानसिक रूप से चुनौतीग्रस्त/ अविकसित बालक/बालिकाओं का विद्यालय जनपद- लखनऊ तथा प्रयागराज में संचालित है। इसके अतिरिक्त जनपद-बाराबंकी में भी 01 विद्यालय उपलब्ध है। परन्तु यह विद्यालय संचालन अवस्था में नहीं है। इन विद्यालयों में बालक/बालिकाओं को मनोवैज्ञानिक पद्धति से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में संवासियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने की दृष्टि से व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 08-ममता मानसिक रूप से अविकसित बालिका राजकीय विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ श्रीमती कृष्णावती पाल 8182003151 50 0 50 Apply Now
2 09-ममता मानसिक रूप से चुनौतीग्रस्त बालकों का राजकीय विद्यालय, कौड़ीहार, प्रयागराज श्री वी० पी० द्विवेदी 9452724808 50 0 50 Apply Now