दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,उत्तर प्रदेश

Empowerment of Persons with Disabilities Department, UP

संकेत स्कूल

"गूंगे और बधिर बच्चों के लिए संकेत गवर्नमेंट डंब एंड डेफ स्कूल"

विभाग के अन्तर्गत कुल 05 संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय जनपद गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली तथा फर्रूखाबाद में संचालित है। इनमें से जनपद-बरेली, फर्रूखाबाद तथा लखनऊ में संचालित विद्यालय जूनियर हाईस्कूल स्तर के है तथा जनपद- आगरा व गोरखपुर में संचालित विद्यालय हाईस्कूल स्तर तक के है। इन विद्यालयों में मूकबधिर छात्र/छात्राओं को श्रवण बाधित यंत्र की सहायता से निःशुल्क शिक्षा के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय विद्यालय में गठित छात्र क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। अनावासीय छात्र/छात्राओं को घर से विद्यालय तक आने जाने हेतु निःशुल्क बस/जीप सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 01-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, मोहानरोड, लखनऊ (जू.हा.) श्री हरिशंकर 9453314175 100 0 100 Apply Now
2 02-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, हुमायूंपुर उत्तरी , गोरखपुर ( हाईस्कूल ) श्रीमती नीलम कुरील 9411469391 0 100 100 Apply Now
3 03-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, नावेल्टी चौराहा, बरेली (जू ० हा ०) श्री बलवन्त सिंह 9411471376 120 220 340 Apply Now
4 04-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, विजय नगर कालोनी, आगरा श्रीमती ममता सिंह 9411963810 50 100 150 Apply Now
5 05-संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय, जगत नारायण रोड , फर्रुखाबाद (जू ० हा ०) श्री बलवन्त सिंह 9411471376 60 40 100 Apply Now