दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,उत्तर प्रदेश

Empowerment of Persons with Disabilities Department, UP

स्पर्श स्कूल

"दृष्टिबाधित लड़कियों/लड़कों के लिए सरकारी स्कूल"

विभाग के अन्तर्गत कुल 07 स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय जनपद सहारनपुर, बाॅदा, गोरखपुर, लखनऊ, तथा मेरठ में संचालित है। इनमें से जनपद- सहारनपुर में संचालित विद्यालय हाईस्कूल स्तर का तथा अन्य समस्त जनपदों में संचालित विद्यालय इण्टरमीडिएट स्तर तक के है। इन विद्यालयों में दृष्टिबाधित छात्र/छात्राओं को ब्रेल पद्धति के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय विद्यालय में गठित छात्र क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। अनावासीय छात्र/छात्राओं को घर से विद्यालय तक आने जाने हेतु निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 10-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, मोहान रोड, लखनऊ श्री ओकार नाथ शुक्ला 9415969588 200 25 225 Apply Now
2 11-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज, मोहान रोड, लखनऊ श्रीमती संतोष कुमारी गुप्ता 9415190118 100 25 125 Apply Now
3 12-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, लालडिग्गी , गोरखपुर श्री लक्ष्मी शंकर जायसवाल 9415693020 200 25 225 Apply Now
4 13-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज, नार्मल कैम्पस, गोरखपुर श्री राज कुमार गुप्ता 7007241867 100 25 125 Apply Now
5 14-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, महोखर, बाँदा श्री हरिशचन्द्र शुक्ला 8423034905 100 25 125 Apply Now
6 15-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय, हाईस्कूल, रामपुर मनिहारन सहारनपुर श्रीमती स्वाती जयसवाल 8077203327 75 25 100 Apply Now
7 16-स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, परतापुर, मेरठ श्री दीवान गौहर खां 8791353899 100 25 125 Apply Now