दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग,उत्तर प्रदेश

Empowerment of Persons with Disabilities Department, UP

प्रयास स्कूल

"शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए प्रयास सरकारी स्कूल"

विभाग के अन्तर्गत कुल 02 प्रयास राजकीय शारीरिक रूप से अक्षम बालकों के विद्यालय जनपद- लखनऊ तथा प्रतापगढ़ में संचालित है। इन विद्यालयों में शारीरिक रूप से अक्षम बालकों को हाईस्कूल स्तर की शिक्षा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में अध्ययनरत आवासीय छात्र/छात्राओं को रू. 2000/- प्रति माह की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से छात्र/छात्राओं को भोजन, नाश्ता, वस्त्र, बिस्तर, चिकित्सा हेतु दवा एवं अन्य दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का क्रय विद्यालय में गठित छात्र क्रय समिति/छात्रों/संस्थाध्यक्ष/नामित सदस्यों द्वारा छात्र/छात्राओं की आवश्यकतानुसार किया जाता है। इन विद्यालयों में स्वीकृत छात्र क्षमता का विवरण निम्नवत हैः-

क्र.सं. विद्यालय कोड-विद्यालय/संस्था का नाम व पता प्रधानाचार्य का नाम मोबाइल नं. विद्यार्थी/ संवासी की स्वीकृत क्षमता
आवासीय अनावासीय योग गतिविधि
1 06-प्रयास शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का राजकीय विद्यालय, मोहन रोड , लखनऊ ( हाईस्कूल ) श्री बृजेश चौधरी 9415470352 50 0 50 Apply Now
2 07-प्रयास शारीरिक रूप से अक्षम बालकों का राजकीय विद्यालय, भगवाचुंगी , प्रतापगंढ़ ( हाईस्कूल ) श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता 9305127300 50 0 50 Apply Now